Supreme Court slams the Punjab Government for not tackling the stubble burning issue on air pollution matter. Court tells Punjab Government, You have miserably failed in your duty. Supreme Court bench headed by Justice Arun Mishra begins hearing the air pollution case. Chief Secretaries of Delhi, Punjab, Haryana are present in the Court. During the hearing Justice Mishra says, please ensure that no stubble burning takes place. Justice Mishra observed that everyone knew that stubble burning would happen this year also. Why was the government not ready in advance and why were the machines not provided? It seems no steps were taken throughout the year.
प्रदूषण के चलते दिल्ली-NCR की हवा ज़हरीली होने पर देश की शीर्ष अदालत ने सख्ती दिखाई है। सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को लेकर पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि आप किसानों को पराली जलाने से रोकने में पूरी तरह से विफल रहे हैं और हमें लगता है कि अब समय आ गया है जब इस विफलता के लिए उन अफसरों को दंडित किया जाए, जिन्हें किसानों को पराली जलाने से रोकने की जिम्मेदारी दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पंजाब के मुख्य सचिव को फटकार लगाते हुए कहा कि ये क्या तरीका है। हम आपको यहीं से सस्पेंड कर सकते हैं। ये किसी और की नहीं बल्कि आपकी विफलता है।
#SupremeCourt #DelhiPollution #PunjabGovernment